प्रतिभाओं के महासंग्राम में हुनरबाजों का धमाका

संवाददाता-लोकेश तिवारी
कहते है हुनर की कोई उम्र नहीं होती—इस सोच को साकार करते हुए, पहली बार शहर में आयोजित हुआ "भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025", जिसमें शहर के बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने टैलेंट से समा बांध दिया। इस अनोखे टैलेंट शो का ऑडिशन एक निजी स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मॉडलिंग, किड्स फैशन वॉक, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल, एक्रोबेटिक्स और जिमनास्टिक जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजू पोखरना ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि – "भीलवाड़ा की ज़मीन प्रतिभाओं से भरी हुई है, ज़रूरत है उन्हें मंच देने की।" आयोजक दीपक चंडालिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे निखरकर सामने आएं और आत्मविश्वास से आगे बढ़ें। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 3 अगस्त को होगा जिसमें लाइव वोटिंग होगी और उससे चुना जाएगा "भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025" का ग्रैंड विनर, जिसे मिलेगा ₹21,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
और नया पुराने