भीलवाड़ा, शहर के सर्किट हाउस में आज शाम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, गणमान्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में त्रिपाठी ने कहा कि मेवाड़ के नेता व पूर्व मंत्री धर्मवीर धीरज गुर्जर का 15 अगस्त 2025 को जन्मदिवस है, इस उपलक्ष में संपूर्ण मेवाड़ में आने वाले जिलों- डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़ सहित गृह जिले भीलवाड़ा की समस्त 15 तहसीलों व राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कोटा, अजमेर, टॉक, नागौर, जोधपुर, बुंदी, करौली, दौसा, अलवर, बारां सहित विभिन्न जिलों में धर्मगुरुओं और संत महात्माओं के सानिध्य में " धार्मिक सेवा सप्ताह" का आयोजन किया जाएगा।
12 अगस्त को सम्पूर्ण मेवाड़ एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रमुख हनुमान मंदिरों में मंगलमूर्ति श्री बालाजी महाराज के सुंदरकाण्ड पाठ से "धार्मिक सेवा सप्ताह" की शुरुआत होगी। 13 अगस्त को निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन एवं 1 लाख वृक्षा रोपण का आयोजन, 14 अगस्त को गौशालाओं में विभिन्न जगह गौमाता को चारा एवं लापसी वितरण कार्यक्रम तथा 15 अगस्त को गृह जिले भीलवाड़ा में मेवाड़ ओर राजस्थान से आए हुए आमजन धर्मप्रेमी से पांच पटेलों माता बहनों एवं कार्यकताओं से मुलाकात एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस पार्टी के महेश सोनी, रेखा हिरण,राजेश चौधरी,नरेंद्र रेगर, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, मंजू पोखरना, मनोज पालीवाल, योगेश सोनी, निसार सिलावट, जीपी खटीक सहित कई नेता मौजूद थे।