खड़ी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग!

रानी उपखण्ड मुख्याल्य पर खड़ी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग आसपास मची अफरातफरी

मुकेश सोनी
पाली जिले के रानी उपखण्ड मुख्यालय पर के पास एक खड़ी बस में अल्प सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने से आस -पास मोहल्ले में हड़कंप मच गई। जब नगरपालिका सफाई कर्मचारी वहाँ पहुंचे तो आग लगने के घटना की सूचना रानी पुलिस थाने में दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फालना दमकल को सूचना देखर बुलाया गया। आग से बस आगे से पूरी जल गई। पुलिस ने बताया कि शॉट सर्किट से खड़ी बस में आग लग गयी। वही बस खाली होने से कोई जनहानि नही हुई।  दमकल व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
और नया पुराने