जावेद हबीब के खिलाफ सेन समाज का गुस्सा फूटा,पुतला फूंका,पहनाई जूतों की माला
लोकेश तिवारी
शहर में आज सेन समाज काफी गुस्से में नजर आया। मामला था भी ऐसा ही,आपको बता दें कि गत दिनों एक शो में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा एक महिला पर थूकने का मामला शहर के सेन समाज को नहीं भाया। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। हम हमारे दर्शकों को बता दे कि कुछ दिनों से उस शो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें हबीब एक महिला के सर पर थूकते हुए और उसके बाल बनाते हुए नजर आ रहे हैं। खेर 9 भारत समाचार इस वीडियो की पुष्टि नही करता। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही शहर के सेन समाज के लोगों की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। वायरल वीडियो में जावेद हबीब द्वारा किए जा रहे महिला के अपमान को लेकर सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर सेन समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हबीब का पुतला दहन किया, उसे जूतों की माला भी पहनाई, खूब नारेबाजी की। समाजनो ने जावेद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके चल रहे सेंटरों को तुरंत बन्द करने की मांग की।