पौधारोपण से हुआ श्रृंगी ऋषि जन्मोत्सव का आगाज

संवाददाता, लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा,गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिखवाल ब्राह्मण समाज के वंश प्रवर्तक श्रृंगी ऋषि के जन्मोत्सव का आगाज आज सुबह पौधारोपण के साथ हुआ। जन्मोत्सव की श्रृंखला में पहला आयोजन सुखवाल एकता मंच संस्थान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्तिथ मुखर्जी पार्क में "एक व्यक्ति-एक पेड़" थीम पर आज पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानूराम शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सिखवाल समाज की ओर से पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि प्रेम ओझा (अध्यक्ष, दिल्ली- एनसीआर सिखवाल समाज) ने श्रृंगी ऋषि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। 
मंच के प्रवक्ता अक्षय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पार्क में 20 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस दौरान पूर्व संयुक्त निदेशक,सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्यदेव व्यास, एडवोकेट रमेश चंद्र शर्मा, समाजसेवी डॉ.लोकेश तिवारी, कैलाश चंद्र तिवाड़ी, देवकरण व्यास, कैलाश पाण्डया, श्यामलाल ओझा,लोकपाल रूपलाल पाण्डया, कैलाश जोशी, एडवोकेट प्रदीप व्यास, विकास तिवाड़ी, अरुण शर्मा और अनिल शर्मा जैसे समाजसेवियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली। पर्यावरण संरक्षण की इस अनूठी पहल को मंच पिछले कई सालों से निर्वहन कर रहा है।
और नया पुराने