कृषि विभाग की जांच प्रक्रिया को सही ठहराया ओस्तवाल समूह ने

संवाददाता-डॉ.लोकेश तिवारी
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की नकली खाद बनाने को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है। बीकानेर, उदयपुर, जयपुर के बाद आज भीलवाड़ा में भी राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ‌द्वारा ओस्तवाल समूह की ओज्याडा ग्राम स्थित खाद निर्माण इकाई ओस्तवाल फॉसकेम (इंडिया) लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे लगभग 6000 खाद के कट्टे बारिश के चलते सीलन आने से गीले हो गए। जिनकी अगले सप्ताह तक बिक्री करने पर रोक लगा दी। आज शाम को इसी कार्यवाही को सही ठहराते हुए एक निजी होटल में शाम को ओस्तवाल समूह के डायरेक्टर आर.पी.ओस्तवाल ने पत्रकार वार्ता की और कहा कि ओस्तवाल समूह की समस्त खाद निर्माण इकाइयाँ एनएबीएल (NABL) मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से प्रमाणित हैं। उनके द्वारा उत्पादित सभी खाद उत्पाद निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होते हैं, जिन्हें किसानों तक पहुँचाने से पूर्व प्रत्येक बैच का परीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है। हम गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं तथा नियमित रूप से आंतरिक परीक्षण करते हैं, साथ ही विभाग ‌द्वारा लिए गए प्रत्येक बैच के नमूनों के पश्चात ही उनका वितरण सुनिश्चित किया जाता है।
जहाँ तक निरीक्षण के दौरान कुछ खाद बैग्स के भंडारण में आंशिक असंगतियों की बात सामने आई है, वह मानसून की मौसमी परिस्थितियों के कारण उत्पन्न सामान्य स्थिति है। फिर भी, हमारी टीम पूरी सतर्कता के साथ आवश्यक एहतियात बरत रही है ताकि उत्पाद की गुणवता एवं प्रभावशीलता पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। ओस्तवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश में विगत कुछ समय से कृषि मंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न खाद निर्माण इकाइयों पर औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ इकाइयों ‌द्वारा अनधिकृत रूप से नकली खाद का निर्माण करने के मामलों का खुलासा हुआ है। ऐसे मामलों में विभाग ‌द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है। हम कृषि मंत्री द्वारा राज्य में समस्त खाद निर्माण इकाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उ‌द्देश्य से उठाए गए इन कदमों का स्वागत करते हैं।
ओस्तवाल समूह किसानों को श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के अपने संकल्प पर दृढ़ है, और भविष्य में भी पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा उत्तरदायित्व के उच्चतम मानकों के साथ कार्य करता रहेगा।
और नया पुराने