विधायक अशोक राणा ने ट्रेनों के स्टापेज, दुर्गा विहार तथा रसूलपुर फाटक 24 घंटे खुलवाने व 4 फुटओवर ब्रिज की मांग को सौपा मांगपत्र
दिनेश कुमार प्रजापति
धामपुर: रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने स्टेशन परिसर में यात्रियो को दी जाने वाली सुविधाओ को और बेहतर कार्य बनाने का भरौसा दिलाया। आरपीएफ चौकी पर रखी ईस्ट इंडिया कम्पनी के जमाने की रखी बेंच के रखरखाव को देखकर आश्चर्य भी प्रकट किया। इस दौरान विधायक अशोक राणा सहित कई अन्य संगठनो ने ज्ञापन भी सौपे। बेहतर कार्य करने वालो को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया।
जीएम आशुतोष गंगल सोमवार की सायः स्पेशल ट्रेन से नजीबाबाद से धामपुर के प्लेटफार्म न एक पर पहुचे थे। इस दौरान रेलवे के विभिन्न विभागो कार्मिक विभाग, टीआरडी डिपार्टमंेट, सिंगनल एंड टेलिकाम, एसटीएम वर्कशाप आदि प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही मुरादाबाद से आई नाटक एकादमी द्वारा कोरोना संक्रमण तथा साफ सफाई को जगाने के लिये प्रस्तुत नाटक की जमकर सराहना करते हुये दस हजार रूपये नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शाहजहॉपुर के एडीएसटीई सतीश कुमार मीना द्वारा अत्याधुनिक वायरलेस का एप बनाने पर उनकी सराहना करते हुये 5 हजार का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही जीएम ने रेलवे ओवरब्रिज, आरपीएफ चौकी का भी निरीक्षण किया। जीएम आशुतोष गंगल ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने कहा कि जनता की मांग के टेªनो के स्टापेज पर विचार किया जायेगा। समय समय पर रेलवे मे बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित तथा दंड देने का भी प्रावधान है। जीएम के निरीक्षण से पूर्व ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह से सजग थे। इस दौरान विधायक अशोक कुमार राणा ने जीएम को सौपे मांगपत्र मे अबगत कराया कि जैतरा, नहटोर रेलवे क्रासिंग अधिकतर समय बंद रहने के कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
इसके साथ ही रसूलपुर तथा दुर्गा बिहार रेलवे फाटक मात्र 12 घंटे ही खुला रहने के कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या निदान के लिये उन्होने धामपुर के नहटौर, जैतरा, शुगर मिल तथा स्योहारा में ओबरब्रिज बनाने की मांग को पत्र भी सौपा। इसके साथ ही व्यापारी नेता गुरूशरन सिह मोहन, संजय अग्रवाल आदि ने भी धामपुर स्टेशन पर सुविधाये बढाने सहित टेªनो के स्टापेज कराने की मांग रखी। पत्रकारो से वार्ता करते हुये जीएम ने बताया कि धामपुर से लेकर काशीपुर तक सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। कहा कि किसी भी क्रासिंग पर एक लाख की आवागमन होने पर फुटओवर ब्रिज बनाया जा सकता है। रिकार्ड मे जैतरा फाटक इस श्रेणी मे आता है इस पर जल्द कार्य कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मंडल स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।