श्री श्री 1008 श्री सगस बावजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया हुआ भजन संध्या का आयोजन



Chittorgarh:- धनेतकला, श्रोत्रियो का कुआं, रेलवे लाइन के पास श्री सगसजी बावजी के जन्मोत्सव को आज धार्मिक विधि विधान व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की गई, जन्मोत्सव के अवसर पर सेकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे जिन्होंने सगसजी बावजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

जन्मोत्सव पर भक्तो द्वारा सगस धणी दरबार मे केक काटकर प्रसाद के रूप में भक्तो को वितरीत किया गया। सेवक (भोपाजी) किशन लाल जी ने बताया कि जन्मोत्सव पर प्रसिद्ध भजन कलाकार जगदीश वैष्णव, हीरालाल राव, सुरेश गहलोत एव कई भजन कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गई व साथ ही सांवरिया जी चिकित्सालय में एक क्विंटल सेवफल रोगी व परिचायको को वितरित किया गया।

इस अवसर पर भक्त मनोहर सिंह राठौड़, ओमप्रकाश शर्मा, लादूसिंह राणावत, भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़, देवेंद्र सिंह उदलियास,दीपू शर्मा, राजकुमार सोनी, वीरेन्द्र सिंह एवं समस्त श्री सगसजी भक्त मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।


Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने