नांदेड जिले में ओमायक्रोन की एंट्री
नरेश तुप्तेवार
नांदेड़ : दक्षिण अफ्रीका से आये तीन में से दो मरीज ओमायक्रोन पोझिटिव। जिनोवा सिक्वेन्सीग पूना प्रयोगशाला का रिपोर्ट में पाए गए पॉज़िटिव। नागरिकोंको कोरोना नियमों का पालन करनेका प्रशासन का आदेश। खबरदारी लेने की जरुरत सिविल सर्जन डॉ नीलकंठ भोसिकर ने किया आवाहन। नांदेड़ जिले के हिमायतनगर नगर तहसील में ओमायक्रोन के तीन में से दो ओमायक्रोन मरीज मिलने से जिले में खलबली मची है।
दक्षिण अफ्रीका से हिमायतनगर शहर में आए तीन में दो लोग ओमायक्रोन मरीज होने के आरोग्य प्रशासन से कहा गया है। इन तीनोंमरीज के सैम्पल चेक करने के लिए पूना के जिनोवा सिकेन्विग प्रयोगशाला में भेजे जाने पर जिनमें से दो लोगों के रिपोर्ट पॉज़िटिव पाए गए है। जिसके बाद प्रशासन से खबरदारी लेने की और लोगों ख़बराने की बात नही है यह कहा गया है।