जीप को बचाने के फेर मे बेकाबू ट्रोला ढाबे मे घुसा, 10 लोगों को कुचला 2 की मौत

 जीप को बचाने के फेर मे बेकाबू ट्रोला ढाबे मे घुसा ने 10 लोगों को कुचला दो की मौत

मुकेश सोनी


पाली जिले के सोजत -चंडावल नेशनल हाईवे 162 सांडिया गांव में सायं चार बजे एक पिकअप जीप को बचाने के फेर में टोला बेकाबू हो कर चाय के ढाबे में घुस गया इस दौरान ढाबे के पास बस के इंतजार में खड़े पाली के हाउसीग बोर्ड निवासी और रेपड़ावास गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई सांडिया गांव में सामाजिक शोक सभा में भाग लेकर जीप से सोजत लौट रहे थे उसी दौरान ट्रोले ने 10 लोगों को रौंद दिया अनियंत्रित ट्रोला लोगों को रौंदते हुए चाय के ढाबे में जा घुसा। कई घायल टायरों में फंसे रहे। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई घायल हाईवे पर इधर-उधर गिरे। घायलों को इलाज के लिए सोजत हॉस्पिटल लाया गया। यहां से दो गंभीर लोगों को जोधपुर रेफर किया गया।

सीओ सोजत हेमंत जाखड़ ने बताया कि ब्यावर की तरफ से आ रहा ट्रोला चालक सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में हाई मास्क लाइट से टकरा गया। यहां टकराते हुए वह चाय के ढाबे में जा घुसा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में ढाबा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बचाव टीम क्षतिग्रस्त ट्रोला को जेसीबी के सहायता से ढाबे से बाहर निकालने में जुटी है।

  सूचना पर सोजत सिटी सीओ हेमंत जाखड़ थाना धिकारी सोजत जसंवतसिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे। ट्रोले के टायर के नीचे एक युवक का शव निकाला गया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बाताया पुलिस को बताया कि सांडिया गांव में सरगरा समाज की आयोजित शोक सभा में भाग लेने वाले लोग को लेकर चालक पिकअप जीप से सांडिया से सोजत की ओर जा रहे थे हाईवे पर मोड पर ब्यावर की ओर से आ रहे तेज स्पीड ट्रोले को देखने के बाद भी उसने जीप हाइवे पर चढ़ा दी उस जीप को बचाने के चक्कर में ट्रोला ढाबे में घुस गया 

 हादसे में पांच से ज्यादा लोग गंभीर  घायल जिन्हें उपचार के लिए ले गए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

और नया पुराने