शहर में लगेगा 5 व 6 सितंबर को निःशुल्क दिव्य दरबार

संवाददाता-लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, ओम जय महाकाल मंगल धाम 12 शिव अखाड़ा ओम जय बैरन दरबार आसींद महंत श्री मदन पुरी जी महाराज  तथा अजब आनंदपुरी जी गुरुदेव के चरण पादूका पूजन का कार्यक्रम 4 सितंबर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। श्री वीरेश्वर धाम कानपुर के पीठाधीश्वर रुद्रेश्वर महाराज जी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 सितंबर को दोपहर 12:15 बजे ओम जय महाकाल मंगल धाम ओम जय बैरन दरबार आसींद के लिए रवाना होंगे  वहां गुरु गांधी पूजा तथा गुरु चरण पादू का पूजा की जाएगी। 5 और 6 सितंबर को संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन केशव हॉस्पिटल के पास भीलवाड़ा में श्री वीरेश्वर धाम कानपुर के पीठाधीश्वर रुद्रेश्वर महाराज जी दिव्य चमत्कारी दरबार लगाएंगे। यह दरबार दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा। 5 सितंबर को दोपहर 3:15 बजे महंत श्री मदन पुरी जी महाराज बौरंग बाबा की पधरावणी होगी । इसी दिन रात्रि 9:15 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 6 सितंबर को प्रातः 6:15 बजे हसमुख योगा कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर 12:15 बजे से 4 तक दिव्य चमत्कारी दरबार लगेगा। दिव्य चमत्कारी दरबार में श्री वीरेश्वर धाम कानपुर के पीठाधीश्वर रुद्रेश्वर महाराज पर्ची निकालकर भक्तों की समस्याओं का समाधान बताएंगे। यह निशुल्क होगा । रविंद्र काबरा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गए हैं।
और नया पुराने