भीलवाड़ा के आरव सोनी के शानदार प्रदर्शन से सीबीएसई नेशनल क्रिकेट U-17 में सिल्वर मेडल

जिला संवाददाता- डॉ. लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित सी बी एस ई नेशनल  क्रिकेट अंडर-17 सलेक्शन प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के आरव सोनी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी आरव सोनी ने अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसका  योगदान अपने परिवारजन पिता कमलकांत सोनी,माता टीना सोनी,बड़े पापा कैलाश सोनी और कोच दिगपाल सिंह (NIS coach) को दिया । पिछले कुछ समय से डी.एस स्पोर्ट्स अकैडमी में निरंतर अभ्यास और अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया आरव सोनी का लक्ष्य मेहनत कर देश के लिए क्रिकेट खेलना लक्ष्य है कोच दिगपाल सिंह में इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की आरव सोनी ने विगत वर्ष भी स्टेट लेवल मैं शानदार प्रदर्शन किया था दिगपाल सिंह ने बताया आने वाले कुछ समय में अपने टैलेंट के दम पर भीलवाड़ा जिला और देश का नाम रोशन करेगा
और नया पुराने