राजस्थान सचिवालय वॉलीबाल टीम की कप्तानी कायमखानी को मिली

संवाददाता-लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, कार्मिक विभाग के वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया के केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में आगामी दिनांक 14 फ़रवरी से 18 फ़रवरी तक मेयर राधाकृष्ण स्टेडियम,चेन्नई में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सेवा राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में बनेड़ा निवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदला के शारीरिक शिक्षक ईस्लाम कायमखानी को राजस्थान वॉलीबाल टीम का कप्तान बनाया गया। 
जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी ने बताया की विगत 5 फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन ट्रायल में कायमखानी का राजस्थान वॉलीबाल टीम में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के कोच फारुख पठान ओर टीम मैनजर कुंदन पांडिया ने बताया की ईस्लाम कायमखानी लगातार 9 वर्षों से राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हे। ईस्लाम के चयन पर सुमन्त सिंह राठौड़,भेरू सिंह राणावत,महेंद्र सिंह,चैनसुख समदानी,रामेश्वर समदानी,बलवीर सिंह यादव,कैलाश खटीक,राजेश खटीक,सुशील सिसोदिया,हरीश खटीक,उमेश खटीक ,अमन लोट, लोकेश धाबाई, मगन तगाया ,अभय सिंह, किशन खटीक, रामदयाल चौधरी, शंकर रैदास,निशान्त चौहान, गोपाल सिंह, आदी ने खुशी जाहिर की।
और नया पुराने