लूंणदा के इमली मोड़ पर प्याज से भरा ट्रक पलटा दर्दनाक सड़क हादसा


Udaipur:- उदयपुर जिले के कानोड़ के पास लूणदा के समीप इमली मोड़ पर प्याज से भरा ट्रक मोड़ पर पलट गया। जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत होकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वही भारी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर कानोड़ थाने का जाब्ता भी पहुंच गया।ट्रक में ड्राइवर व खलासी दोनों फस गए जिन्हें पुलिस जाब्ता एवं ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बहार निकाला। सूचना के अनुसार खलासी रामा मीणा उम्र निवासी लिमडीखेड़ा धरियावद  की मौके पर मृत्यु हो गई। ड्राइवर संजय मीणा भरकुंडी पारसोला का रहने वाला बताया जा रहा है।  ग्रामीणों ने मौके पर 108 बुलाकर घायल व्यक्ति को कानोड़ सीएससी पर पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। कनोड़ थाना अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने मृतक को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों को सूचित कर दिया। 

Reporter: Abhishek Dhing 
और नया पुराने