फुलाद मार्ग पर कार से 380 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त, आरोपी फरार

फुलाद मार्ग पर कार से 380 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त अवैध देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद आरोपी फरार



मुकेश सोनी

पाली जिले मे मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान वृत के सिरियारी पुलिस ने बस स्टैण्ड फुलाद मार्ग पर   देवगढ़ करमाल की तरफ से तेजी से आ रही एक कार नाकाबंदी तोड़ कर फरार हो गई। गुडा सुरसिंह की ओर नदी में कार के टायर फंस गए तो अज्ञात लोग कार छोडकऱ भाग छूटे। कार में तीन सौ अस्सी किलो अवैध डोडा पोस्त, एक अवैध देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाधिकारी हमीरसिंह  सिरियारी पुलिस के साथ फुलाद बस स्टैण्ड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार को रोकने का प्रयास किया। कार नाकाबंदी तोड़ कर जोड़ गुड़ा सुरसिंह की तरफ भाग गई, जिसका पीछा किया। कार नदी में फंस गई जिसे अज्ञात तस्कर छोड़ कर फरार हो गए। डोडा पोस्त परिवहन व आरोपितों को भगाने में प्रकाश रावत पुत्र राजुसिंह रावत गुड़ा भोपा शरीक होना पाया गया।



अज्ञात आरोपितों द्वारा अवैध डोडा पोस्त परिवहन करने, अवैध हथियार रखने, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर साथ रखने के साथ ही प्रकाश रावत द्वारा मुलजिमानों को सहयोग करने के अपराध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया हैं। इस प्रकरण की जांच सोजत रोड थानाधिकारी ऊर्जाराम कर रहे  नाकाबंदी के दौरान मुख्य आरक्षी किशनलाल, कांस्टेबल कानाराम, देवेन्द्रसिंह, देवीलाल, मुकेश, जयनारायण, सुरेश, नवीन कुमार व मुकेश कुमार का सहयोग रहा।

और नया पुराने