मारपीट की घटना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने मामले दर्ज कराने पर भी नहीं थमें जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन निष्पक्ष जांच की मांग।
मुकेश सोनी
पाली शहर के मस्तान बाबा तिराहे पर स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में खड़ी कार को टक्कर मारने के मामले में हुई मारपीट का मामला, अब तूल पकड़ने लग गया। शहर के दोनों पक्ष के प्रभावशाली लोगों में शामिल जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज करवाया, जिसके बाद भी विवाद थमने में नहीं ले रहा है। एक पक्ष व दूसरे पक्ष ने एसपी राजन दुष्यंत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सामने वाली पार्टी के प्रभावशाली होने की शिकायत करते हुए, निष्पक्ष जांच की डिमांड की आपस में दोनों बड़ी संख्या में लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे।
मामला 26 दिसंबर की शाम का शहर के वीड़ी नगर निवासी दर्शन जैन पुत्र दीपक जैन मस्तान बाबा से होकर सब्जी मंडी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्कुटी बचाने के चक्कर में खड़ी कार से टैक्सी चालक टकरा गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में कार मालिक व अन्य मौके पर पहुंचे इसको लेकर इनकी बाइक सवार दर्शन से बहस हो गई दोनों पक्षों के लिए कुछ लोग जमा हो गए मामला मारपीट में बदल गया दोनों पक्षों के वीडी नगर दीपक जैन प्रतिपक्ष ने एक दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ होगी तस्वीरें घटना के वक्त मस्तान बाबा तिराए पर लगे सीसीटीवी फुटेज कैद हो गए जिसके आधार पर पूरा मामला स्पष्ट किया जाएगा।