आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जमाकर्ताओं को भुगतान दिलाने के लिए किया प्रदर्शन
लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा : आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से प्रतिबंध हटाकर रेगुलेट करके सदस्यों को तुरंत भुगतान दिलाने के लिए एडवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के नेतृत्व में आज शहर के कई लोगो ने जिला कलेक्टरैट परिसर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
आपको बतादे की पूर्व में भी इस संबंध में आसपास के क्षेत्र के कई लोगो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया था, परन्तु मामला वहीं का वहीं है। लाखों निवेशकों का इस सोसायटी में करोड़ो रुपया आज भी अटका हुआ पड़ा है। कितने ही लोगो की पूरी की पूरी जमा पूंजी इसमे निवेश है, उनके इस महंगाई के दौर में घर खर्च चलाना बड़ा मुश्किल है। लोगों की मांग थी कि सोसायटी को चालू करने से निवेशकों का पैसा मिलने के साथ ही इसमे काम करने वाले कई एडवाइजरो का रोजगार पुनः प्रारंभ हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र ही इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप कर संज्ञान लेकर सदस्यों का तुरंत भुगतान कराने की मांग की है।