8 माह से फरार ईनामी कुख्यात राजू फौजी को पुलिस ने जोधपुर के खोखरिया से दबोचा

 8 माह से फरार ईनामी कुख्यात राजू फौजी को पुलिस ने जोधपुर के खोखरिया से दबोचा

 लोकेश तिवारी

8 माह से फरार ईनामी कुख्यात राजू फौजी को पुलिस ने जोधपुर के खोखरिया से दबोचा


भीलवाड़ा: पिछले आठ माह से पुलिस की नाक में दम करने वाले तस्कर ईनामी कुख्यात गैंगस्टर राजेश उर्फ राजु फोजी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आपको बता दे कि 10 अप्रैल को अपने साथियों के साथ कोटड़ी पुलिस की नाकाबंदी के दौरान वह फरार हो गया था परन्तु उसके साथ के चौदह साथी पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है। इस प्रकरण में पुलिस के तीन जवानों की जान भी गयी थी।

 उस समय के तत्कालीन एसपी विकास शर्मा व वर्तमान एसपी आदर्श सिंधु की मेहनत से तस्कर राजू को जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया में ठिकाने से गिरफ्त में लिया। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमे दो गोली लगने से राजू को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरारी के दौरान उसने कई भेष बदले, कई जगहों पर छिप कर फरारी काटी। आखिर देर रात शाहपुरा एएसपी व जांच अधिकारी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में उसे कड़ी सुरक्षा के बीच भीलवाड़ा लाया गया।इस दौरान भीमगज एसएचओ सुरजीत की अहम भूमिका रही।

और नया पुराने