बागोर के नवलपुरा तालाब में युवक की डूबने से मौत, 27 घंटे चला रेस्क्यू
घटना भीलवाड़ा के बागोर थाना क्षेत्र के लेसवा रोड़ स्थित नवलपुरा तालाब की हैं।क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब होकर 14 फिट पानी की भराव क्षमता रखने वाले नवलपुरा तालाब में घर लौटते वक्त रास्ते में रुककर अपने साथियों के साथ नहाने गए 30 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिसका 27 घण्टे बितने बाद सुराग लगा। सूचना पर गोताखोर, आपदा प्रबंधन व रेस्क्यू टीमें लाश को तलाशने में लगी हुई थीं।
वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ के साथ ही जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें भी डटी रही । बागोर थाने के हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि युवक के डूबने की जानकारी मिलने पर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई।भीलवाड़ा से आई स्टेट डिजास्ट रिस्पॉन्स फोर्स के लीडर बजरंग लाल के साथ एसडीआरएफ टीम के सेनानायक आईपीएस पंकज चौधरी के निर्देशन में 16 व्यक्तियों की एक टीम दो बोट (नाव) के साथ बागोर पहुँची ओर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया।
नहाने गए युवकों में बैरा निवासी नारायण लाल, कालूराम और गांव के ही साथी महावीर पिता गोपी भील था। बताया जा रहा है कि नवलपुरा तालाब में हैं कई कुएं है। मौके पर बागोर नायब तहसीलदार सोहन लाल बैरवा, सरपंच कालूराम जाट, माण्डल प्रधान शंकर लाल कुमावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 27 घन्टों की मशक्कत के बाद आज शाम 5 बजे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली और नारायण की लाश मिलने पर पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी ।
संवाददाता लोकेश तिवारी
9 Bharat Samachar