भीलवाड़ा,विश्व की सबसे बड़ी रक्तदाता संस्था, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप), भारत सरकार के साथ मिलकर अपने 61वें स्थापना दिवस पर “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” का आयोजन कर रही है। यह महाभियान 17 सितंबर, 2025 को पूरे देश में चलाया जाएगा।
अध्यक्ष अमित मेडतवाल ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद, भीलवाड़ा भी शहर में 11 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । मीडिया प्रभारी प्रफुल कोठारी ने बताया कि प्रेस वार्ता का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया जिसमे अभातेयूप के राष्ट्रीय सलाहकार गौतम दुगड़, राष्ट्रीय समिति सदस्य कुलदीप मारू एवं पीयूष रांका ने अपने विचार व्यक्त किए । मंत्री निखिल दुगड़ ने बताया कि इस महाभियान में 200 से अधिक कार्यकर्ता एवं समाजजन जागरूकता और रक्तदान के लिए संपर्क कर रहे हैं। मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश बाबेल एवं दीपक डांगी ने बताया कि शहर के तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन,(चंद्र प्रकाश सिंघवी) न्यू क्लॉथ मार्केट(संतोष सिंघी) महात्मा गांधी हॉस्पिटल(अंकित लोढ़ा) अर्बन फॉरेस्ट आटुन(आनंद सिंघवी) संगम यूनिवर्सिटी (विनेश रांका) साईं लीला प्रोसेस अजमेर रोड (सुधीर दक) संगम इंडिया सरेरी (कुलदीप मारू) पार्श्वनाथ सोसायटी (सुनील बाबेल) गौतम आश्रम आजाद नगर (पवन बोरदिया)सिल्वर एवं साधना फैब रीको (सुनील हिंगड) एम एल वी टेक्सटाइल कॉलेज (अभिषेक कोठारी) सहित शहर के 11 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे जिसके संयोजक सहित टीमों का गठन कर दिया गया है ।
इन सभी शिविरों के माध्यम से लगभग 1700 यूनिट रक्त का संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है । साथ ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। सभी से अपील की गई है कि वे मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, पिस्ता झाबक, बादल मेहता, चंदू सिंघवी, शीर्षक नैनाबटी अंकित लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित ।