संवाददाता-लोकेश तिवारी
वस्त्र नगरी के साथ साथ धर्म नगरी का पर्याय बन चुकी भीलवाड़ा नगरी में पहली बार श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था के तत्वाधाम में तीन दिवसीय श्याम कृपा महोत्सव का भव्य आयोजन अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने किया जाएगा। श्याम कृपा महोत्सव का भव्य आयोजन 15 से 17 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितंबर श्याम निशान पदयात्रा से होने जा रहीं हैं। त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन 17 सितंबर श्याम भजन संध्या के आयोजन के साथ होगा। इस कार्यक्रम में शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र विशेष तौर पर दिल्ली से आ रही झांकिया रहेगी। जिसमे नृसिह भगवान अवतार, शिव पार्वती, अघोरी सेना, बाहुबली हनुमान, राधा कृष्ण, महाकाली की झांकिया शामिल है। इस महोत्सव में पहली बार शहर में श्याम बाबा की भव्य झांकी युक्त निशान यात्रा और भजन-कीर्तन का दिव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तजनों को एक साथ जोड़कर श्याम बाबा की भक्ति में लीन करना है। इसमें देशभर से प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे और श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक वातावरण का सृजन किया जाएगा।
आयोजन के दौरान 15 सितंबर को दोपहर 3:00 शाम निशान पदयात्रा काशीपुरी श्याम मंदिर से प्रारंभहोकर मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, छिपा बिल्डिंग से होते हुए अग्रवाल उत्सव भवन पहुंचेगी। 16 सितंबर को 7:30 बजे खाटू श्याम को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं उसके पश्चात ताली कीर्तन का आयोजन किया जाएगा व 17 सितंबर को भक्ति रस की स्वर्ण शादी का रजनी राजस्थानी जयपुर से, कोलकाता से रवि बेरीवाल और दोसा से अजय शर्मा मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर श्याम भक्तो में काफी उत्शाह देखा गया।