कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा शुरू

संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा / शहर के सांगानेर रोड़ स्थित गोकुलधाम सोसायटी में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथाज्ञान का आयोजन रविवार को शुरू हो गयी है।
कथा के आयोजन से पूर्व रविवार सुबह 8 बजे कॉलोनी में स्थित श्री सर्वेश्वरधाम मंदिर से महिलाओ ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो मन्दिर पर पहुच कर समाप्त हुई है। 
श्री आदिवृन्दावन धाम कामवन के कथा वाचक लोकेंद्रचार्य महाराज ने बताया की प्रतिदिन होनेवाली कथा सुबह दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी 
जो पूज्य निज गुरुदेव डॉ. रमेशचंद्र मिश्र,पूज्य जगगुरू भगवान अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु श्री निम्बार्कपीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज की प्रेरणा से आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि17 मई की शाम 7 बजे श्री तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा ।
और नया पुराने