Chittorgarh-जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी के चुनाव रविवार हुए जिसमें बिजयपुर राव नरेंद्र सिंह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
शनिवार को नामांकन पत्र जमा कराने और उठाने की प्रक्रिया हुई। संस्थान के अध्यक्ष पद पर विजयपुर राव नरेंद्र सिंह चुनाव प्रक्रिया के दौरान रविवार को निर्वाचित घोषित किए गए | उपाध्यक्ष पद पर शनिवार को गोटी डाली गई जिसमें शक्ति सिंह मुरलिया निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा संस्थान के महामंत्री पद पर तेजपाल सिंह खोर, संयुक्त मंत्री पद पर गजराज सिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष के पद पर गोवर्धन सिंह भाटियों का खेड़ा, महिला उपाध्यक्ष पर निर्मला कवर राठौड़ निर्वाचित घोषित किया गए ।
शनिवार को मतदान पत्र जमा कराने और उठाने के बाद रविवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, महामंत्री पद के लिए दो , संयुक्त मंत्री पद के लिए 4 , कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन और महिला उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार अब शेष रहे ।
रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष तख्त सिंह फाचर सोलंकी, कर्नल रणधीर सिंह बस्सी,विजयपुर राव नरेंद्र सिंह, महामंत्री के पद पर कान सिंह सुवावा, तेजपाल सिंह ख़ोर, कोषाध्यक्ष पद पर गोवर्धन सिंह भाटियों का खेड़ा, राजेंद्र सिंह भाटी मुरोली, वीरेंद्र सिंह राणावत नारेला, संयुक्त मंत्री के पद पर गजराज सिंह बराड़ा, शैतान सिंह अचलपुरा, भंवर सिंह नेतावलगढ़ पाछली, शिवराज सिंह बैजनाथिया, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए संगीता कंवर कोठारिया,निर्मला कंवर राठौड़, गोपाल कंवर भैरवी उम्मीदवार थे ।
जौहर स्मृति संस्थान की स्थापना के बाद संभवत पहली बार मतदान प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न करवाए गए। स्व. राजऋषि उम्मेद सिंह धोली निर्विवाद एवं निर्विरोध करीब 35 सालों तक संस्थान के अध्यक्ष रहे। धोली के द्वारा ही गांधीनगर में स्थित जौहर स्मृति संस्थान के भवन के लिए जमीन के आवंटन से लेकर भवन निर्माण तक सारे कार्य धोली के द्वारा करवाए गए । स्वर्गीय
राजऋषि उम्मेद सिह धोली ने जौहर स्मृति संस्थान और चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले जौहर मेले को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए हमेशा भरसक प्रयत्न किए ।
Reporter:- Durgesh kumar Lakshkar