अनिल कुमार गुरु
लक्सर में रुड़की तिराहे के पास रुद्र महादेव मंदिर के बाहर कुछ दिन पहले लगाई गई दो प्रतिमाओं को बीती रात कुछ लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। इसे लेकर हिंदू संगठनों में रोष छा गया। सूचना पर सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं।
लक्सर नगर में रुड़की तिराहे के पास काफी पुराना रूद महादेव मंदिर स्थित है। मंदिर के बाहर कुछ जमीन खाली पड़ी है। दिसंबर 2021 में मंदिर के पुजारी ने खाली जमीन में दो देवताओं की प्रतिमा स्थापित की थी। आरोप है कि बुधवार को आधी रात के आसपास कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मंदिर के बाहर लगाई गई मूर्तियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन लोगों ने दोनों मूर्तियां उखाड़ कर वहीं फेंक दी और चले गए। इसके बाद मंदिर के पुजारी फूल गिरी ने पुलिस को सूचना दी। चुनावी मौसम में मूर्ति उखाड़ने की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक बहादुर सिंह चौहान और कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचे और पुजारी से पूरी घटना की जानकारी ली। पुजारी ने मूर्तियां खंडित करने के मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस उपाधीक्षक चौहान का कहना है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।