मुरारी सिंह
शिवसेना यूपी में 50 से 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव संजय राऊत।
बीजेपी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते लेकिन यूपी का भविष्य अंधकार में।
10 फरवरी से सात चरण में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार शिवसेना ने भी अपने प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है। सांसद संजय राउत ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा, 'शिवसेना यूपी में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन हम यूपी में बदलाव चाहते हैं।'
राउत ने आगे कहा, 'शिवसेना लंबे समय से यूपी में काम कर रही है, लेकिन चुनाव नहीं लड़ती थी। हम भाजपा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे, लेकिन इस बार हमने 50 से 100 उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। कल मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा।'