शातिर झपटमार को विरार पुलिस ने किया गिरफ्तार



शिवशंकर तिवारी
विरार पुलिस ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और सोने की चैन बाइक पर सवार होकर खिंच कर फरार होने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है |पुलिस ने आरोपी के पास से 104 ग्राम के मंगलसूत्र और सोने के 8 चैन और चोरी किब6 बाइक बरामद किए है |विरार पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपी के गिरफ्तारी के बाद विरार परिसर में हुए चैन स्नैचिंग के 15 मामलों का खुलाशा हुआ है जिन्हें आरोपी ने अंजाम दिया था |

विरार पुलिस की गिरफ्त में मौजूद 22 साल का आरोपी अजय किरण शाह है सुबह घर से मॉर्निंग वाक पर जाने वाली महिलाओं का पीछा कर उनके गले से मंगलसूत्र और सोने की चैन खीच कर भागने में माहिर है | विरार पुलिस की माने तो पिछले कुछ महीनों में चैन स्नैचिंग की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो रही थी जिसे देखते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बना कर सुबह के वक्त झपटमारी करने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाई गई थी ,मुखबिर से मिली सूचना के बाद विरार पुलिस स्टेशन के क्राइम अधिकारियों ने पालघर के सातपाटी परिसर से आरोपी अजय किरण शाह की गिरफ्तार किया ,आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस में आरोपी के पास से 5 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 8 सोने के चैन और मंगलसूत्र ,3 लाख 60 हजार कीमत की तीन बाईक बरामद किया है |
और नया पुराने