विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य पथ संचलन से शहर भगवामय हुआ
मुकेश सोनी
पाली, राजस्थान: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाले गए पथ संचलन में उत्साह के साथ अनुशासन भी नजर आया पथ संचलन में कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर तीन की पंक्ति में घोष वादन के साथ एक साथ कदम से कदम मिला कर अनुशासन का संदेश दिया। साथ ही युवाओं ने केशरिया ध्वज लहराते हुए कदम से कदम मिलाकर निकले
पथ संचलन पिंजरापोल गोशाला से प्रारम्भ होकर न्यू मोची कोलोनी ,बादशाह झंडा, सराफा बाजार, गुलजारा चोक,राणा प्रताप चोक,सब्जी मंडी, धानमंडी, घी का झंडा, फतेपुरिया बाजार, पानी दरवाजा, सिंधी कॉलोनी, रामदेव रोड कुम्हारों का बास होते हुए पुनः पिंजरा पोल गोशाला मैदान पहुचकर सम्पन हुआ ।
समापन में प्रांत सयोंजक विक्रम परिहार के द्वारा उद्बोधन दिया गया। संचलन का पाली शहरवासियों द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया, सिंधी कॉलोनी में राजू भाई शकंर फायर व महावीर शूट आशीष तिवारी, दशनाम गोस्वामी समाज, पाली मारवाड़ बसैठा पंचायत,सेवा फाउंडेशन बादशाह झंडा, पीपा दर्जी समाज, प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक, मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, उदयपुरिया बाजार व्यापार मंडल, संकेश्वर ज्वेलर्स गुजारा चौक, भारतीय जनता पार्टी सोमनाथ मंडल,अनुसित जाती मोर्चा जिला प्रवक्ता मनीष जावा, पुराना बस स्टैंड वासु इलेक्ट्रॉनिक,मेप्पल कलेक्शन,सब्जी मंडी पंडित शंभू लाल शर्मा,धान मंडी व्यापार मंडल दीपक फैशन, अधिकमास नगर परिक्रमा, सीरवी समाज, घी का झंडा व्यापार मंडल,नगर परिषद पाली, रूई कटला व्यापार मंडल,ललित मालू,कशिश पवार, घी का झंडा हिंदुस्तान बूट हाउस, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, सहित पाली शहर में पूरे रास्ते में भव्य स्वागत हुआ।