प्रकाश माली के भजनों पर झूमे श्रोता, नेत्र कुंभ में सहयोग का लिया संकल्प

संवाददाता-डॉ.लोकेश तिवारी
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल *सक्षम* की भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित एक शाम लोक देवता बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या में भीलवाड़ा के श्रोता झूम उठे और साथ ही रामदेवरा में होने वाले नेत्र कुंभ में सहयोग का भी संकल्प लिया । कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला नगर निगम सभागार में आयोजित भजन संध्या में जब विश्व प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने ईश वंदना से शुरुआत करते हुए अपनी स्वर लहरिया बिखेरी तो हर एक श्रोता झूम उठा । राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी दीप जला के दीवाली में मनाऊंगी,  भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, खम्मा खम्मा ओ मारा अजमाल जी रा कंवरा, रुणिचे रा धणिया अजमाल जी रा कंवरा इन भजनों पर नागरिक झूम उठे । साथ ही जब मायड़ थारो वह पूत कठे वह महाराणा प्रताप कठे भजन प्रकाश माली ने गाया तो सभागार में मौजूद सभी श्रोता महाराणा प्रताप के बलिदानों की गाथाओं में खो गए । प्रकाश माली एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक राष्ट्रवादी एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को जगाते हुए भजनों की प्रस्तुति हुई । साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली द्वारा रामदेवरा में आने वाले मेले के दौरान होने वाले नेत्र कुंभ की जानकारी देकर सहयोग का भी आव्हान किया गया । जिस पर गणमान्य नागरिकों ने सभागार में ही 25 लाख से अधिक राशि के सहयोग की घोषणा कर दी । यह अभियान अभी भी जारी रहेगा । उक्त आयोजन सक्षम संस्था द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान आयोजित होने वाले नेत्र कुंभ के सहायतार्थ किया गया था । समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, सक्षम संस्था के अखिल भारतीय युवा प्रमुख डॉ अशोक सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया । समारोह का प्रारंभ संत सूरदास जी, भारत माता एवं लोक देवता रामदेव जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ । उल्लेखनीय है कि रामदेवरा में आगामी भाद्रपद महीने में होने वाले मेले में आने वाले 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के नेत्रों की जांच कर उनको चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही आवश्यक होने पर निशुल्क ऑपरेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
यह नेत्र कुंभ 1 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा,
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा ने की । कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, हमीरगढ़ सभापति रेखा परिहार, उद्योगपति राधाकृष्ण सोमानी,समाजसेवी कैलाश कोठारी,लघु उद्योग भारती के रविन्द्र जाजू,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, प्रांत कार्यवाह शंकरलाल माली, सक्षम संस्था के संगठन मंत्री कमल, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार राजकुमार आंचलिया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।  पधारे अतिथियों का स्वागत सक्षम दिव्यांग केंद्र के अध्यक्ष एवम् कार्यक्रम संयोजक सुभाष जैन, सक्षम प्रदेश अध्यक्ष क्षमाशील गुप्त, प्रांत संरक्षक अशोक व्यास, अध्यक्ष महावीर शर्मा,सचिव चैतन्य पारीक, कोषाध्यक्ष जगदीश बांगड़,भीलवाड़ा अध्यक्ष सूर्यकुमार बोहरा, सचिव शिव प्रसाद वैष्णव, कोषाध्यक्ष मूलचंद लोहार,प्रभु लाल सुवालका,प्रियतम कंवर,डॉ अपेक्षा सहित सक्षम संस्था के पदाधिकारीगण ने किया ।
प्रदेश अध्यक्ष क्षमाशील ने सुभाष जैन को राजस्थान प्रदेश सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र के सह संयोजक एवम् अशोक चौहान को जिला उपाध्यक्ष पर नियुक्ति की घोषणा की । कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रोफेसर काश्मीर भट्ट ने किया ।अंत में सुभाष जैन ने आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने