रवि ओझा फाउंडेशन ट्रस्ट की और से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित

संवाददाता-लोकेश तिवारी
आज रवि (सिंटू )ओझा फाउंडेशन ट्रस्ट समाधि स्थल, ब्यावर रोड, मांडल की ओर से रवि ओझा की पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 वीं तक के  समस्त विद्यार्थियों को तथा कक्षा 9 से 12 वीं तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कुल 500 निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गयी।
इस पुनीत कार्य के अवसर पर ट्रस्ट के सरंक्षक प्रोफेसर जे. के. ओझा ,संस्थापक प्रोफेसर जे. पी. एन. ओझा (पूर्व प्राचार्य एस.एम.एम.जी. महाविद्यालय भीलवाड़ा) , ट्रस्ट अध्यक्ष असीम सारास्वत, ट्रस्ट सचिव मधुर ओझा, उपस्थित अतिथि  डॉ आर के सारस्वत, दुलारी सारस्वत, ट्रस्ट सदस्य  सुरेंद्र कुमार सोनी, अनिल कुमार बूलिया , राकेश भड़गा ने उक्त पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई ।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार कोली ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त कर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों  की भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ बहुत-बहुत साधुवाद दिया।  
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा तथा ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा रवि ओझा की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनिट का मौन रखा गया तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ  चंद्र सिंह राठौड़ सूर्य प्रकाश पाराशर, मीनाक्षी पारीक, मीना सोनी, संतोष शर्मा, मनीषा खटीक, दिनेश कुमार चंदेल , अंजना शर्मा, सुनिता पारीक आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने