भीलवाड़ा के गुलमण्डी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आरोग्य भारती द्वारा आज स्वास्थ्य प्रबोधन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मनाद व धन्वंतरि स्तवन के साथ हुआ और समापन कल्याण मंत्र एवम शांति पाठ से हुआ। जिला सचिव डॉ संजय कुमार शर्मा के अनुसार कार्यक्रम मे वक्ता प्रान्त स्वास्थ्य प्रबोधन प्रमुख डॉ अनुराग शर्मा और प्रान्त सचिव कैलाश सोमानी रहे। डॉ अंजली शर्मा ने छात्राओं को उपयोगी योगासनों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती ऊषा शर्मा ने आरोग्य भारती के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए विद्यालय में समय-समय पर आने का आग्रह किया और आरोग्य भारती संगठन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि संगठन का कार्य समाज व राष्ट्रहित के लिए बहुत उपयोगी है इस कार्यक्रम में छात्राओं की संख्या 750 और आचार्य संख्या 30 रही कुल उपस्थिति 780 रही उद्बोधन के उपरांत शारीरिक शिक्षक राजबहादुर भंसाली ने विद्यालय मे आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि विद्यालय दो पारियों मे संचालित होता है और छात्राओं की उपस्थित संख्या लगभग 1100 रहती है।