असम के धुबरी में कोविद को लेकर नई गाइडलाइन्स



तिलक प्रसाद 

करोना महामारी चारो ओर बढ़ते देख लोगो को सचेत रहने के लिए चापर में प्रशासन की ओर से घोषणा की गई।

असम में करोना महामारी की रफ्तार तेज गति से बढ़ते देख निचले असम के धुबरी जिला अनर्गत बिलासिपारा महकमा प्रशासन के निर्देश में चापर म्युनिसिपालिटी बोर्ड से बुधवार के दिन चापर सहर के तथा आस पास के नागरिक, छात्र-छात्राएं, तथा हाट बाजारो में आने जाने वाले सभी नागरिक, दुकानदार आदि लोगो को सूचित करते हुए सरकार द्वारा कोबिद के संदर्भ में दी गई। सभी गाइड लाइनो को यथा विधि पालन करने के लिए एक घोषणा की गई। गाइड लाइन नहीं मानने वालो  के विरूद्ध कानूनी तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इधर इस धुबरी जिले के चापर सहर के हाट बाजार , चौराहे तथा विभिन्न इलाके में अधिकतर लोग वैगर मास्क लगाए बेपरवाह होकर घूमते नजर आ रहे हैं। अधिकतर  खरीद्दारी करने वाले  के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के दुकानदार लोग भी वैगर मास्क लगाए   अपने अपने  कारोवार चला रहे हैं। दरअसल चापर बाजार में सरकार द्वारा जारी की गई  कोविद् - 19 के गाइडलाइन को धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

और नया पुराने