अशोक शर्मा
जयपुर: वार्ड नंबर 7 में स्थित नीलगिरी कॉलोनी में भूमाफिया द्वारा सिविल लाइन कि विरोध के चलते सिविल लाइन का कार्य रोक दिया गया।
कॉलोनी वासियों का यहां तक कहना है कि भू माफिया ने अपने घर तक तो सिविल लाइन डलवा रखी है। पास में ही 15 से 20 मकान ऐसे हैं, जिनको सिविल लाइन को जोड़ना है। प्रर भु माफिया द्वारा निगम के कर्मचारियों को काम करने नहीं दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया।