बीड जिले में बस और ट्रक में भीषण अपघात, 4 प्रवासीयों की मौत

 

अरुण गीते

बीड जिले के अंबाजोगाई तहसिल के नजदीक बस और ट्रक में भीषण अपघात, 4 प्रवासीयों की मौत, 14 गंभीर। महाराष्ट्र राज्य में कई दिनोसे राज्य परिवहन बसो की हडताल शुरू है, लेकिन इसके बावजुद भी कुछ बस डेपो से राज्य की बसे शुरू की गयी है।

इसी बीच आज सुबह साडे आठ बजे के करिब अंबाजोगाई से लातूर जानेवाला ट्रक और लातूर से औरंगाबाद के लिये 17 प्रवासीयों को लेकर जानेवाली राज्य परिवहन बस लातूर-अंबाजोगाई हायवे पर सायगाव के समीप आपस में टकराने से चार प्रवासीयों की जगह पर ही मौत हो चुकी है। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी की दोनो वाहन को अलग करणे के लिये क्रेन का उपयोग करना पडा। इस दुर्घटना के समय दोनो तरफ से रास्ता जाम हो चुका था।

अन्य वाहनो को कई देर तक इस जाम से निकलने के लीये लंबा इंतजार भी करना पडा। बेहरहाल

जखमी प्रवासीयों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण रुग्णालय में भरती किया गया है।


और नया पुराने