संवाददाता,लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, नवरात्र के पावन त्योहार में चारो तरफ जगत जननी मातारानी के दरबार लगे हुए है। सभी अपने अपने समूह में शाम पड़ते ही गरबा खेलने निकल पड़ते है। मातारानी को मनाने, श्रद्धा व भक्ति के साथ आज ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की सेकड़ो महिलाये ने जिलाध्यक्ष दया गौड़ के नेतृत्व में शहर के रोडवेज बस स्टैंड के निकट श्री गणेश मंदिर में जमकर भजनों का आनंद लिया। रिद्धि सिद्धि महिला मंडल की मंजू शर्मा, चन्दा दाधीच, छाया त्रिवेदी के गाये भजनों ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन कीर्तन के बाद सभी महिलाओं ने जमकर गरबा किया। गरबा के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कल्पना तिवारी, मंजू पंचोली, मधुबाला खंडेलवाल, सविता शर्मा, मीना भारद्वाज, अनुराधा ओझा, अनुभूति शर्मा,रेखा शर्मा, एडवोकेट रेखा ओझा, सुनीता तिवारी, वंदना दुबे, ममता शुक्ला, मोनिका औदीच्य, अनिता अवधेश सहित अनेक विप्र महिला मौजूद रही।