साण्डी में लगातार मंदिरो में हो रही चोरियां पुलिस प्रशासन बेखबर



अमित कुमार राठौर

हरदोई:  साण्डी इलाके में लगातार हो रही चोरियां पुलिस प्रशासन बेखबर., अभी तक किसी भी चोरिया का नहीं कर सकी खुलासा। आपको बता दें सांडी कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज में प्राचीन बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़े मंदिर की शिवलिंग के ऊपर 2 किलो के चांदी के छतर चढ़ा हुआ था। बीती रात  अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़ ले गए हैं। इससे पूर्व में भी 15 दिन पहले शिवलिंग के पास चांदी के शेषनाग  को भी अज्ञात चोरों द्वारा तोड़े गए थे, लेकिन अभी तक किसी भी चोरियों का खुलासा साण्डी पुलिस नहीं कर पा रही है। वही आपको बता दें सांडी कस्बे के प्राचीन बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर के भक्त गणों  में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मुकुल दुबे और भक्त गणों ने मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गई है। आपको बता दें साण्डी कस्बे में लगातार हो रही चोरियों को अभी तक सांडी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस प्रशासन पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।


और नया पुराने