एमआयडीसी परिसर में स्थित झेन कंपनी में डाका डालकर 17 लाख की चोरी

एमआयडीसी परिसर में स्थित झेन कंपनी में डाका डालकर 17 लाख की चोरी
लोकेशन- अहमदनगर

रिपोर्टर- सुनिल भोंगल
अहमदनगर एमआयडीसी परिसर में स्थित झेन कंपनी में डाका डालकर कॉपर की चोरी करनेवाले चार आरोपींओ को अहमदनगर क्राईम ब्रांच ने गिरफतार किया। इन आरोपींओ से पुलीस ने 7 लाख 29 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। 

6 से 7 आरोपींओ ने कंपनी के वॉचमन की शीर पर लकडीसे मारकर कंपनीचे शटर तोड दिया। और कंपनी के 17 CCTV कॅमेरा फोडकर कंपनी में से 17 लाख 50 हजार की  कॉपर प्लेट के 19 बॉक्स चोरी किये। इस ममले की जांचं करते हुये अहमदनगर क्राईम ब्रांच ने 4 आरोपींओ हिरासत में लिया।

 इस चोरी को सिताराम  कुन्हाडे,राहुल जाधव, आकाश भोकरे,पंकज गायकवाड,सतिष शिंदे,विक्की शिंदे,राहुल सुरेश जाधव,पंकज गायकवाड,आकाश भोकरे इंन्होने अंजाम दिया ऐसा जांचं में पता चला है।



 
 
और नया पुराने